भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोमवार (4 सितंबर) को नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रोहित ने अपने वनडे करियर का 49वां अर्धशतक जड़ते हुए 59 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े। अपनी पारी में उन्होंने 54 रन सिर्फ बाउंड्रीज की मदद से बनाए। इस विजयी पारी के साथ रोहित ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
तोड़ा विराट कोहली और कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड
रोहित एशिया कप (वनडे औऱ टी-20) में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस पारी के बाद उनके 33 मैच में 1101 रन हो गए गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने कुमार संगाकारा (24 मैच में 1071 रन) और विराट कोहली (23 मैच में 1046 रन) को पीछे छोड़ा। 1220 रन के साथ सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।