Advertisement

रोहित शर्मा ने तूफानी पारी से तोड़ा कोहली और सचिन का महारिकॉर्ड, चौकों-छक्कों से ठोक डाले 54 रन

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोमवार (4 सितंबर) को नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रोहित ने अपने वनडे करियर का 49वां अर्धशतक जड़ते हुए 59 गेंदों में नाबाद

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 05, 2023 • 00:01 AM
Rohit Sharma breaks Sachin Tendulkar and Virat Kohli's Asia Cup record
Rohit Sharma breaks Sachin Tendulkar and Virat Kohli's Asia Cup record (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोमवार (4 सितंबर) को नेपाल के खिलाफ एशिया कप 2023 के मुकाबले में शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। रोहित ने अपने वनडे करियर का 49वां अर्धशतक जड़ते हुए 59 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े। अपनी पारी में उन्होंने 54 रन सिर्फ बाउंड्रीज की मदद से बनाए। इस विजयी पारी के साथ रोहित ने कई खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

तोड़ा विराट कोहली और कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड

Trending


रोहित एशिया कप (वनडे औऱ टी-20) में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस पारी के बाद उनके 33 मैच में 1101 रन हो गए गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने कुमार संगाकारा (24 मैच में 1071 रन) और विराट कोहली (23 मैच में 1046 रन) को पीछे छोड़ा। 1220 रन के साथ सनथ जयसूर्या इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 

एशिया कप (वनडे टी-20) में सबसे ज्यादा रन)

1. सनथ जयसूर्या - 25 मैचों में 1220 रन

2. रोहित शर्मा - 33 मैचों में 1101* रन

3. कुमार संगकारा - 24 मैचों में 1075 रन

4. विराट कोहली - 23 मैचों में 1046 रन

5. सचिन तेंदुलकर - 23 मैचों में 971 रन

सचिन तेंदुलकर से निकले आगे

एशिया कप में बतौर भारतीय सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने के मामले में रोहित पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह रोहित का दसवां पचास प्लस स्कोर है। सचिन तेंदुलकर (9 बार) दूसरे औऱ विराट कोहली (8 बार) तीसरे स्थान पर हैं। 

सबसे ज्यादा छक्के

रोहित वनडे एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इस मैच को मिलाकर उनके 22 छक्के हो गए हैं। इस लिस्ट मे उन्होंने सुरेश रैना को पीछे छोड़ा, जिन्होंने वनडे एशिया कप 18 छक्के जड़े थे। 

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने नेपाल को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार 10 विकेट से हरा दिया। साल 1984 के बाद भारत ने पहली बार एशिया कप में 10 विकेट से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही भारत ने सुपर 4 राउंड में क्वालीफाई कर लिया है, जहां उसका मुकाबला रविवार (10 जून) को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ होगा। वहीं नेपाल की टीम बाहर हो गई है।


Cricket Scorecard

Advertisement