Virat Kohli and ABD (Google Search)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को आईपीएल में असफल टीमों में गिना जाता हैं। बड़े-बड़े नाम होने के बावजूद ये टीम कभी उस तरह का दमदार प्रदर्शन नहीं कर पाई। ऐसे कई मौका आए जब आरसीबी की टीम दबाव में आकर कम स्कोर पर ही ढ़ेर हो गयी। ऐसे में आइये आज जानते है आईपीएल में बैंगलोर के टॉप 5 सबसे कम स्कोर केबारे में।
49 बनाम केकेआर
साल 2017 में ईडन गार्डन्स के मैदान पर हुए मैच मे बैंगलोर की टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने 49 रनों पर ढ़ेर हो गयी। यह बैंगलोर का आईपीएल में न्यूनतम स्कोर हैं। तब बैंगलोर की टीम कोलकाता के खिलाफ दूसरीं पारी में 131 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी।