Sachin Tendulkar ODI World Cup Records: विश्वास कीजिए- भारत में कई शहर में, सड़कों पर, 2011 वर्ल्ड कप की पब्लिसिटी में जो बोर्ड लगे थे, उनमें से सबसे ज्यादा में सचिन तेंदुलकर का चेहरा था। संयोग देखिए- उसी वर्ल्ड कप को जीते और टीम ने जीत को सचिन तेंदुलकर को समर्पित किया। रिकॉर्ड के हिसाब से 2011 उनका 6 वां वर्ल्ड कप था और इसे जीते। मजे की बात ये कि 2011 विराट कोहली (तब उम्र 22 साल) का पहला आईसीसी टूर्नामेंट और वर्ल्ड कप था और उम्मीद की जा रही है कि इस बार रोहित शर्मा की टीम उन्हें 'जीत' समर्पित करेगी।
बहरहाल ये सच है कि वनडे वर्ल्ड कप के साथ जो रिश्ता सचिन तेंदुलकर ने बनाया किसी और ने नहीं। 1992 से 2011 तक 6 वर्ल्ड कप में खेले पर सच ये है कि 7 वर्ल्ड कप के दौरान वे ग्राउंड पर थे- 1987 रिलायंस वर्ल्ड कप में वे वानखेड़े में बॉल बॉय की ड्यूटी पर थे।
1991-92 में ऑस्ट्रेलिया टूर में सिडनी और पर्थ में दो जादुई पारियां खेलीं और दिखा दिया था कि वर्ल्ड कप में क्या होने वाला है? 1992 वर्ल्ड कप- 8 मैच की 7 पारी में 283 रन 47.16 औसत से और इसमें 3 फिफ्टी थे- ख़ास तौर पर पाकिस्तान के विरुद्ध उनके 54* आज तक याद किए जाते हैं।