Advertisement
Advertisement
Advertisement

गरीबी के कारण नंगे पैर खेलता था क्रिकेट, अब बना पाकिस्तान सुपर लीग का बेस्ट गेंदबाज

मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) के चैंपियन बनने के साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के छठे सीजन का अंत हो गया। टीम को पहली बार ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया टीम के गेद गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani)...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma June 27, 2021 • 09:12 AM
Cricket Image for गरीबी के कारण नंगे पैर खेलता था क्रिकेट, अब बना पाकिस्तान सुपर लीग का बेस्ट गेंदबा
Cricket Image for गरीबी के कारण नंगे पैर खेलता था क्रिकेट, अब बना पाकिस्तान सुपर लीग का बेस्ट गेंदबा (Image Source: Twitter)
Advertisement

मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) के चैंपियन बनने के साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के छठे सीजन का अंत हो गया। टीम को पहली बार ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया टीम के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने। 22 साल के दहानी ने 11 मैचों में 20 विकेट चटकाए और इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाल गेंदबाज बने। जिसके चलते वह उन्हें बेस्ट एमर्जिंग प्लेयर का भी अवॉर्ड मिला। 

विकेटों के मामले में उन्होंने वहाब रियाज, शाहीन अफरीदी और जेम्स फॉल्कनर जैसे स्टार खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा। 

Trending


पाकिस्तान की टी-20 लीग में मिली इस कामयाबी तक का दहानी का सफर आसान नहीं रहा। लरकाना डिस्ट्रिक्ट के एक छोटे से गांव खुहावर खान दहानी से आने वाले इस गेंदबाज शुरूआत काफी संघर्ष भरी रही। अपने शुरूआती दिनों में वह अपने गांव के उबड़-खाबड़ मैदान पर नंगे पैर टेप बॉल के क्रिकेट खेलते थे। 

दहानी ने जियो न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह तेज गेंदबाजी को लेकर बहुत जुनूनी थे। उनकी गेंदबाजी स्पीड को देखकर गांव वालों ने उनका नाम 3G रख दिया था। 

दहानी ने बताया कि उन्हें प्रोफेशनल क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता था। यह भी नहीं कि प्रोपर क्रिकेट खेलने के लिए किन-किन चीजों की जरूरर होती है। एक दिन उनके के गांव में कुछ मेहमान आए और उन्होंने उसे टेप बॉल से गेंदबाजी करते हुए देखा। इसके बाद अगले ही दिन दहानी को अंडर-19 के ट्रायल के लिए भी बुलावा आ गया। 

जब दहानी को ट्रायल के लिए बुलाया, तब उनके पास जूते तक नहीं थे। अपने एक दोस्त से जूते उधार लेकर वह ट्रायल के लिए गए थे, जिसके बाद उन्हें इंटर-ड्रिस्टिक्ट अंडर-19 मुकाबले खेलने का मौका मिला। 

दहानी ने अब तक 8 फर्स्ट क्लास. 6 लिस्ट ए और 11 टी-20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने क्रमश: 27, 5 और 20 विकेट चटकाए हैं।

दहानी का सपना पाकिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का है। देश के टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद अब शायद जल्द ही उन्हें पाकिस्तान की जर्सी में भी खेलने का मौका मिले। 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS