मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) के चैंपियन बनने के साथ ही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2021) के छठे सीजन का अंत हो गया। टीम को पहली बार ट्रॉफी जिताने में अहम रोल निभाया टीम के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने। 22 साल के दहानी ने 11 मैचों में 20 विकेट चटकाए और इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाल गेंदबाज बने। जिसके चलते वह उन्हें बेस्ट एमर्जिंग प्लेयर का भी अवॉर्ड मिला।
विकेटों के मामले में उन्होंने वहाब रियाज, शाहीन अफरीदी और जेम्स फॉल्कनर जैसे स्टार खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा।
पाकिस्तान की टी-20 लीग में मिली इस कामयाबी तक का दहानी का सफर आसान नहीं रहा। लरकाना डिस्ट्रिक्ट के एक छोटे से गांव खुहावर खान दहानी से आने वाले इस गेंदबाज शुरूआत काफी संघर्ष भरी रही। अपने शुरूआती दिनों में वह अपने गांव के उबड़-खाबड़ मैदान पर नंगे पैर टेप बॉल के क्रिकेट खेलते थे।