टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर किए जाने पर अपनी भावनाएं खुलकर जाहिर की हैं। 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पहला टेस्ट 295 रन से जीता, लेकिन बाकी तीन टेस्ट हारकर 1-3 से सीरीज गंवा दी। इस दौरे में नितीश रेड्डी को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर टीम में रखा गया था, लेकिन गेंदबाजी में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिला। ऐसे में फैंस को 2020-21 के दौरे पर शार्दुल ठाकुर की परफॉर्मेंस की कमी खली, जब उन्होंने भारत की ऐतिहासिक 2-1 सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे के बाद से उन्हें कोई भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, रणजी ट्रॉफी में उन्होंने मुंबई के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया है—8 मैचों में 33 विकेट झटके और 402 रन भी बनाए।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर किए जाने पर शार्दुल ने Revsportz को बताया, "जब टीम का चयन हुआ और मेरा नाम नहीं था, तो शुरुआत में काफी बुरा लगा। लेकिन एक प्रोफेशनल क्रिकेटर होने के नाते हमें समझना होता है कि करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं। मैंने सोचा कि अगर मुझे क्रिकेट में और ऊंचाइयों तक पहुंचना है, तो इस रिजेक्शन को भुलाकर आगे बढ़ना होगा। अगर कोई मौका आए, तो मैं उसके लिए तैयार रहूं।"
Exclusive
— Boria Majumdar (BoriaMajumdar) February 13, 2025
"The initial two days were tough" — ShardulThakur on not getting selected for BGT2024.
The allrounder spoke on how he held his morale up, his performance in the RanjiTrophy, and how he feels confident about getting a chance and performing in the England tour… pic.twitter.com/rGP1ee3wXP