Shaun Pollock - Interesting Facts, Trivia, And Records (Image Source: Google)
शॉन पोलक रिकॉर्ड: साउथ अफ्रीका के बेहतरीन ऑलराउंडर शॉन पोलक का जन्म 16 जुलाई, 1973 को हुआ है। उन्होंने बतौर खिलाड़ी और कप्तान भी साउथ अफ्रीका की टीम को एक नई ऊंचाई पर ले गए है।
एक नजर डालते हैं शॉन पोलक के क्रिकेट करियर और जिंदगी से जुड़े कुछ रोचक तथ्य के बारे में -
1) शॉन पोलक का जन्म एक क्रिकेट खेलने वाले परिवार में हुआ था। उनके पिता पीटर पोलक दादा - एंड्रयू पोलक और चाचा - ग्रीम पोलक सभी साउथ अफ्रीका के तरफ से क्रिकेट खेल चुके हैं।