शिखर धवन(Shikhar Dhawan) और उनकी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन(Sophie Shine) एक बार फिर साथ में नजर आए हैं और इस बार इन दोनों का अंदाज़ बता रहा है कि अब ये रिलेशनशिप किसी छुपाने-छुपाने वाले दौर में नहीं है। एयरपोर्ट पर दोनों एक साथ कैमरे में कैद हुए और गब्बर की स्टाइल के साथ-साथ उनकी केमिस्ट्री भी छा गई।
शिखर धवन और सोफी शाइन का रिश्ता अब धीरे-धीरे पूरी तरह सामने आ चुका है। बीते दिनों से दोनों को साथ देखा जा रहा था, लेकिन इस बार मामला कुछ और ही था। एयरपोर्ट पर दोनों को साथ में स्पॉट किया गया और इनके लुक्स से लेकर कैमरे के सामने बॉडी लैंग्वेज तक सबकुछ खुलकर बता रहा था—अब ये कपल अपना रिश्ता छुपाना नहीं चाहता।
गब्बर यानी शिखर धवन हमेशा की तरह जबरदस्त स्वैग में नजर आए। रेड बलेनसिआगा टीशर्ट, ब्लैक जॉगर्स, मैचिंग स्नीकर्स और अपने सिग्नेचर चश्मे के साथ वो कैमरे के सामने एकदम रेडी थे। वहीं सोफी भी कम नहीं दिखीं—पाउडर ब्लू शर्ट, कूल जीन्स और शेड्स के साथ उन्होंने भी सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक अपनाया।