Sir Garry Sobers - Interesting Facts, Trivia, And Records About 'King Cricket' (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज के महान पूर्व क्रिकेटर गैरी सोबर्स की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के महान ऑलराउंडरों में होती है। 'किंग क्रिकेट' के नाम से मशहूर गैरी सोबर्स को खुद डॉन ब्रैडमैन ने पांच में से एक क्रिकेटर की लिस्ट में शामिल किया था।
28 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाने वाले गैरी सोबर्स के करियर रिकॉर्ड्स और अन्य रोचक तथ्य पर एक नजर -
1) गैरी सोबर्स का पूरा नाम गैरीफील्ड सेंट ऑबर्न सोबर्स है। उनका जन्म साल 1936 में शेमोंट और थेलमा सोबर्स के घर बारबाडोस के ब्रिजटाउन में हुआ है। वो अपने 6 माता -पिता के 5वीं संतान थे। साल 1942 में समुद्र में उनके पिता की नाव एक जर्मन यू- बोट से टकरा गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई। तब सोबर्स की उम्र 5 साल थी।