अगले महीने अपनी शादी के कारण ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पाकिस्तान टूर और आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे। ऑस्ट्रेलिया टीम 24 साल के बाद पाकिस्तान जा रही है जहां उसे तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलना है। पाकिस्तान टूर का प्रोग्राम बदलने से ये टकराव हुआ अन्यथा मैक्सवेल ने तो फुर्सत के दिनों में ही शादी रखी थी। 27 मार्च को शादी और उसी दिन से आईपीएल शुरू होने की उम्मीद- इसलिए आईपीएल में भी गड़बड़ हो गई।
शादी का प्रोग्राम या पकिस्तान टूर
ये सवाल सामने आने पर मैक्सवेल ने शादी को चुना। वे कहते हैं कि इतने इंतज़ाम हो चुके हैं कि अब शादी टाल नहीं सकते। वैसे एक बड़ा ख़ास सवाल- क्या शादी और क्रिकेट दोनों साथ-साथ नहीं हो सकते? 25 मार्च लाहौर में तीसरे टेस्ट का आख़िरी दिन और पहला वन डे रावलपिंडी में 29 मार्च को- शादी 27 मार्च को। लाहौर से शादी के लिए दक्षिण भारत पहुंचना और पहले वन डे तक वापस- ये, आज के समय में कोई ऐसा मुश्किल नहीं जिसे 'असंभव' कह दें। अगर मैक्सवेल चाहते तो ऐसा कर सकते थे।