Babar Azam (Twitter)
इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने कर पाकिस्ता ने 2 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। पाकिस्तान के शुरुआती 2 विकेट बहुत जल्दी गिर गए लेकिन ओपनर शान मसूद(46* रन) और शानदार बल्लेबाज बाबर आज़म(69* रन) कि मदद से पाकिस्तानी टीम ने अच्छी वापसी की। आइये आज नज़र डालते है पहले दिन बने कुछ रिकॉर्डस पर।
1. अज़हर अली ने इस मामले में इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ा
अज़हर अली इंग्लैंड की सरजमीं पर पहले ही सत्र में शून्य पर आउट होने वाले पहले कप्तान बने। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक 2006 के मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ही लंच ब्रेक के बाद सातवीं ही गेंद पर आउट हुए थे।