वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड के फाइनल मुकाबले में बन सकते हैं ये 5 रिकॉर्ड
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इंग्लैंड ने 27 साल बाद फाइनल में कदम रखा है,वहीं न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेगी।...
रॉस टेलर और मार्टिन गुप्टिल बनेंगे एक हजारी
रॉस टेलर ने अभी तक वर्ल्ड कप करियर में कुल 987 रन बनाए तो वहीं मार्टिन गुप्टिल ने वर्ल्ड कप मैचों में कुल 976 रन बनाए। टेलर अगर 13 रन और मार्टिन गुप्टिल 24 रन बना लेते है तो ये दोनों बल्लेबाज वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरा कर लेंगे। अब तक न्यूजीलैंड की तरफ से वर्ल्ड कप मैचों में स्टीवन फ्लेमिंग ने सबसे ज्यादा 1075 रन बनाये है।
51 रन बनाते ही रुट करेंगे यह कारनामा
Trending
जो रुट ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में 10 मैच खेलते हुए कुल 549 रन बनाए है। रुट कल 51 रन बनाते ही इंग्लैंड की तरफ से वर्ल्ड कप संस्करण में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
केन विलियमसन करेंगे यह कारनामा
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अभी तक इस वर्ल्ड कप में 10 मैच खेलते हुए कुल 548 रन बनाए है। विलियमसन और 52 रन बनाते ही एक वर्ल्ड कप संस्करण में 600 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे
सचिन का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
इन दोनों के पास एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करन का मौका होगा। इसके लिए रूट को 125 रन और विलियमसन को 126 रन बनाने की जरूरत होगी। फिलहाल यह रिकॉर्ड़ सचिन तेंदुलकर के नाम है,जिन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे।