भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (7 जनवरी) से एतेहासिक सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले में जीत हासिल कर के सीरीज में अहम बढ़त हासिल करने पर होगी। चार मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। आइए जानते हैं इस मुकाबले में कौन से रिकॉर्ड्स बन सकते हैं।
चेतेश्वर पुजारा के 6000 रन
चेतेश्वर पुजारा ने अब तक खेले गए 79 मैचों की 132 पारियों में 18 शतक और 25 अर्धशतकों के दम पर 5903 रन बनाए। अगर इस मैच में वह 97 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन जाएंगे। सुनील गावस्कर ने भारत के लिए सबसे तेज 117 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। उनके बाद इस लिस्ट में विराट कोहली (119), सचिन तेंदुलकर (120), वीरेंद्र सहवाग (123) और राहुल द्रविड़ (125) हैं।
Huge Milestone Awaits For Cheteshwar Pujara
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 6, 2021
.
.#cricket #indiancricket #teamindia #testcricket #sunilgavaskar #sachintendulkar #virendersehwag #rahuldravid #cheteshwarpujara pic.twitter.com/TXJws0Rths
सर जडेजा खास लिस्ट में होंगे शामिल


