Glenn McGrath and Ramnaresh Sarwan Fight: वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रामनरेश सरवन को अब तक के सबसे विवादास्पद क्रिकेटर में से एक गिनते हैं। कई किस्से हैं उनके नाम के साथ जुड़े, लेकिन उनमें से कोई भी एंटीगा, 2003 में जो हुआ उसका मुकाबला नहीं करता। ग्लेन मैकग्रा के साथ उनका झगड़ा तब तो और बिगड़ गया जब सरवन ने उनकी कैंसर की मरीज (जिसका इलाज चल रहा था) पत्नी के बारे में भद्दा कमेंट कर दिया।
सरवन के इस गुस्से ने खेले जा रहे एक शानदार टेस्ट मैच का मजा बिगाड़ दिया हालांकि बाद में उनकी टीम ने चौथी पारी में 418 रन बनाकर अद्भुत जीत दर्ज की थी। सरवन को इनमें से 105 रन बनाने के लिए चर्चा मिलनी चाहिए थी पर वे तो इलाज करा रही एक बीमार महिला के बारे में अपने खराब कमेंट के लिए खबरों में थे। सीधे चलते हैं उस टेस्ट पर:
मैच कौन सा था: चौथा टेस्ट, सेंट जॉन्स, 09 - 13 मई, 2003, ऑस्ट्रेलिया का वेस्टइंडीज टूर