हरभजन सिंह और एंड्रयू सिमंडस का वह 'मंकीगेट' झगड़ा,जिससे भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सम्बंध टूटने की नौब (Image Source: AFP)
Harbhajan Singh and Andrew Symonds Monkeygate: भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज सिर्फ बेहतरीन क्रिकेट के लिए नहीं, दोनों टीम के खिलाड़ियों के बीच आपसी टकराव के लिए भी खूब मशहूर हैं। ऐसा ही एक किस्सा हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के बीच 2007-08 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के झगड़े का है। इसी को 'मंकीगेट' के नाम से मशहूरी मिली।
असल में इन दोनों के बीच झगड़े के साथ-साथ और भी बहुत कुछ ऐसा हुआ जिसने माहौल को एकदम गरमा दिया था। चलिए सीधे चलते हैं उस टेस्ट पर :
टेस्ट कौन सा था : सीरीज का दूसरा टेस्ट, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी, 2-6 जनवरी 2008, मेहमान टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया टूर