Advertisement
Advertisement
Advertisement

6 छक्के खाने से लेकर 600 विकेट तक का सफर, क्या आपने सोचा था स्टुअर्ट ब्रॉड इतना महान बन जाएंगे?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जिसके बारे में शायद उन्होंने भी कभी नहीं सोचा होगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 20, 2023 • 12:20 PM
6 छक्के खाने से लेकर 600 विकेट तक का सफर, क्या आपने सोचा था स्टुअर्ट ब्रॉड इतना महान बन जाएंगे?
6 छक्के खाने से लेकर 600 विकेट तक का सफर, क्या आपने सोचा था स्टुअर्ट ब्रॉड इतना महान बन जाएंगे? (Image Source: Google)
Advertisement

2007 टी-20 वर्ल्ड कप में जब युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ओवर में 6 छक्के मारे थे तब शायद सभी ने ये सोचा था कि इंग्लैंड के इस युवा गेंदबाज का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा। ये वो पल था जब कोई भी गेंदबाज हार मानकर क्रिकेट भी छोड़ सकता था लेकिन शायद स्टुअर्ट ब्रॉड की नियति कुछ और थी।

क्या आपने सोचा था कि जिस गेंदबाज को एक ओवर में 6 छक्के पड़े हों वो इंग्लैंड के लिए 16 साल बाद 600 टेस्ट विकेट लेगा? इतना ही नहीं क्या आपने सोचा था कि जो गेंदबाज 6 छक्के खाने के बाद बुरी तरह से टूट गया था वो टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाला दुनिया का सिर्फ दूसरा तेज़ गेंदबाज बन जाएगा? अगर आपने ऐसा नहीं सोचा था तो अब सोच लीजिए क्योंकि ऐसा हो चुका है। जी हां, स्टुअर्ट ब्रॉड अपने हमवतन जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बाद टेस्ट क्रिकेट में 600 टेस्ट विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। 

Trending


ब्रॉड ने ये उपलब्धि अपने 166वें टेस्ट में हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी के 50वें ओवर में ट्रैविस हेड का विकेट लेकर उन्होंने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। अगर आप ये सोच रहे हैं कि उन्होंने ज्यादातर कामयाबी इंग्लिश सरज़मीं पर ही हासिल की है तो आप गलत सोच रहे हैं। चलिए आंकड़ों के जरिए आपको बताते हैं। ब्रॉड ने 600 विकेट में से 394 इंग्लिश सरज़मीं पर लिए हैं, जबकि 206 टेस्ट विकेट विदेशी सरज़मीं पर आए हैं।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो ब्रॉड पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर मुथैया मुरलीधरन (800) हैं। उनके बाद शेन वार्न (708), अनिल कुंबले (619) और एंडरसन (688) और स्टुअर्ट ब्रॉड (600) का नंबर आता है। ब्रॉड इस समय इंग्लैंड के ही नहीं दुनिया के महान गेंदबाज बन गए हैं क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट तक पहुंचना और इंटरनेशनल क्रिकेट में 843 विकेटों तक पहुंचना कोई आम बात नहीं है। ऐसे में ब्रॉड इंग्लैंड के लिए कितना आगे खेलेंगे ये कहना तो मुश्किल है लेकिन वो जब भी अपने करियर पर विराम लगाएंगे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज़ गेंदबाजों में टॉप पर उनका नाम जरूर होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement