2007 टी-20 वर्ल्ड कप में जब युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड को एक ओवर में 6 छक्के मारे थे तब शायद सभी ने ये सोचा था कि इंग्लैंड के इस युवा गेंदबाज का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा। ये वो पल था जब कोई भी गेंदबाज हार मानकर क्रिकेट भी छोड़ सकता था लेकिन शायद स्टुअर्ट ब्रॉड की नियति कुछ और थी।
क्या आपने सोचा था कि जिस गेंदबाज को एक ओवर में 6 छक्के पड़े हों वो इंग्लैंड के लिए 16 साल बाद 600 टेस्ट विकेट लेगा? इतना ही नहीं क्या आपने सोचा था कि जो गेंदबाज 6 छक्के खाने के बाद बुरी तरह से टूट गया था वो टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाला दुनिया का सिर्फ दूसरा तेज़ गेंदबाज बन जाएगा? अगर आपने ऐसा नहीं सोचा था तो अब सोच लीजिए क्योंकि ऐसा हो चुका है। जी हां, स्टुअर्ट ब्रॉड अपने हमवतन जेम्स एंडरसन (James Anderson) के बाद टेस्ट क्रिकेट में 600 टेस्ट विकेट चटकाने वाले दुनिया के दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं।
ब्रॉड ने ये उपलब्धि अपने 166वें टेस्ट में हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी के 50वें ओवर में ट्रैविस हेड का विकेट लेकर उन्होंने ये बड़ी उपलब्धि हासिल की। अगर आप ये सोच रहे हैं कि उन्होंने ज्यादातर कामयाबी इंग्लिश सरज़मीं पर ही हासिल की है तो आप गलत सोच रहे हैं। चलिए आंकड़ों के जरिए आपको बताते हैं। ब्रॉड ने 600 विकेट में से 394 इंग्लिश सरज़मीं पर लिए हैं, जबकि 206 टेस्ट विकेट विदेशी सरज़मीं पर आए हैं।
Stuart Broad #Cricket #AUSvENG #Ashes #OldTrafford pic.twitter.com/SOjA4Qdl8G
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 19, 2023