टी-20 विश्व कप 2021 कई खिलाड़ियों के भाग्य का फैसला करने वाला है। टी-20 विश्व कप के लिए कुछ समय बाद भारतीय टीम का चयन हो जाएगा। भारत की टीम में कौन से खिलाड़ी जगह बना पाएंगे और कौन से नहीं ये तो वक्त बताएगा लेकिन टीम के सिलेक्शन के बाद कुछ भारतीय खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगना तय है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे ऐसे 5 खिलाड़ी जिनको अगर टी-20 विश्व कप टीम में जगह नहीं मिली तो उनका इंटरनेशनल करियर लगभग खत्म हो जाएगा।
दिनेश कार्तिक: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को भारत की टी-20 विश्व कप 2021 की टीम में जगह मिले इस बात की संभावना काफी कम है। दिनेश कार्तिक ने अब तक 32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 33.25 की औसत और 143.52 की स्ट्राइक रेट के साथ 399 रन बनाए हैं। 36 साल के दिनेश कार्तिक अगर टी-20 विश्व कप 2021 की टीम में जगह नहीं बना पाते हैं तो उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर भी लगभग खत्म हो जाएगा।




