Team India Connection and Record in Kennington Oval: मैनचेस्टर में हुए शानदार मुकाबले के बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का कारवां पहुंचेगा लंदन के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में, जहां भारत और इंग्लैंड (India vs England Record in Oval) के बीच खेला जाएगा पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच है। चौथे टेस्ट में भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और मेजबान इंग्लैंड का सीरीज जीत का सपना फिलहाल तोड़ दिया, जो सीरीज में अभी 2-1 से आगे है।
केनिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट साल 1936 में खेला था। भारत ने यहां अभी तक कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत मिली है और 6 में हार जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। इनमें से 14 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं और एक मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। यहां भारत की आखिरी टेस्ट जीत साल 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में आई थी।
भले ही यहां रिकॉर्ड ज्यादा शानदार नहीं रहा है लेकिन ऐतिहासिक ओवल मैदान के साथ भारतीय क्रिकेट का जुड़ाव, इसे भारत के लिए एक खास स्टेडियम बना देता है।