Advertisement
Advertisement
Advertisement

टीम इंडिया इतिहास रचने की कगार पर,142 साल के टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुआ ऐसा

9 अक्टूबर,नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार (10 अक्टूबर) से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में जीत हासिल कर...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 09, 2019 • 12:17 PM
Indian Cricket Team
Indian Cricket Team (Google Search)
Advertisement

अगर भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर लेता यह अपनी धरती पर उसकी लगातार 11वीं टेस्ट जीत होगी। इसकी शुरूआत साल 2013 में हुई थी, जब धोनी की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को मात दी थी। घर पर इन 10 टेस्ट सीरीज जीत में 2 धोनी और 8 विराट कोहली की कप्तानी में मिली है। 

टेस्ट क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में अब तक कोई भी टीम अपनी सरजमीं पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका होगा। 

Trending


भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया ही ऐसी टीम है जिसने अपने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती है। वो भी एक नहीं दो बार।  1994 से 2001 के बीच ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धरती पर लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी।  जिसमें 7 सीरीज जीत मार्क टेलर औऱ 3 स्टीव वॉ की कप्तानी में मिली थी। 

इसके बाद 2004 से 2009 तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने यहां लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती, जिसमें एक में एडम गिलक्रिस्ट औऱ 9 में रिकी पोटिंग ने कप्तानी की थी। 

गौरतलब है कि पहले टेस्ट मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रन के विशाल अंतर से मात देकर तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में अहम बढ़त बना ली है। 
 



Cricket Scorecard

Advertisement