Advertisement

3rd ODI: गजनफर ने गेंदबाजी में काटा बवाल, अफगानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को 8 विकेट से रौंदा

अफगानिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में ज़िम्बाब्वे को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ अफगानिस्तान ने 2-0 से सीरीज जीत ली।

Advertisement
3rd ODI: गजनफर ने गेंदबाजी में काटा बवाल, अफगानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को 8 विकेट से रौंदा
3rd ODI: गजनफर ने गेंदबाजी में काटा बवाल, अफगानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को 8 विकेट से रौंदा (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Dec 21, 2024 • 06:11 PM

अफगानिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) की शानदार गेंदबाजी की मदद से ज़िम्बाब्वे को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ अफगानिस्तान ने 2-0 से सीरीज जीत ली। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। सीरीज का तीसरा मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में खेला गया था। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
December 21, 2024 • 06:11 PM

ज़िम्बाब्वे पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.1 ओवर में 127 के स्कोर पर ढेर हो गया। सीन विलियम्स ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 61 गेंद में 6 चौको और 3 छक्कों की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। कप्तान सिकंदर रज़ा ने 18 गेंद में 2 चौको की मदद से 13 रन अपने नाम किये।  बेन करन ने 31 गेंद में एक चौके की मदद से 12 रन बनाये। विलियम्स और रज़ा ने चौथे विकेट के लिए 36(42) रन जोड़े। अल्लाह गजनफर ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किये। राशिद खान ने 3 विकेट अपनी झोली में डालें। एक-एक विकेट फरीद अहमद मलिक और अजमतुल्लाह उमरजई के खाते में गया। 

Trending

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने मैच को 26.5 ओवर में 2 विकेट खोकर और 131 रन बनाकर जीत लिया। सेदिकुल्लाह अटल ने अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 50 गेंद में 4 चौको और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अब्दुल मलिक ने 66 गेंद में 4 चौको की मदद से 29 रन का योगदान दिया। सेदिकुल्लाह और मलिक ने पहले विकेट के लिए 84(111) रन की साझेदारी करते हुए टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। रिचर्ड नगारवा और ट्रेवर ग्वांडू ने ज़िम्बाब्वे की तरफ से एक-एक विकेट लिया। 

ज़िम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन: बेन करन, तादिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), जॉयलॉर्ड गम्बी, क्रेग एर्विन (कप्तान), सीन विलियम्स, सिकंदर रज़ा, ब्रायन बेनेट, वेलिंगटन मसाकाद्जा, न्यूमैन न्यामुरी, रिचर्ड नगारवा, ट्रेवर ग्वांडू। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, बिलाल सामी, अल्लाह गजनफर, फरीद अहमद मलिक। 

Advertisement

Advertisement