9 अक्टूबर,नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार (10 अक्टूबर) से साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया के पास इस मुकाबले में बड़ा इतिहास रचने का मौका होगा।
अगर भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर लेता यह अपनी धरती पर उसकी लगातार 11वीं टेस्ट जीत होगी। इसकी शुरूआत साल 2013 में हुई थी, जब धोनी की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को मात दी थी। घर पर इन 10 टेस्ट सीरीज जीत में 2 धोनी और 8 विराट कोहली की कप्तानी में मिली है।
टेस्ट क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में अब तक कोई भी टीम अपनी सरजमीं पर लगातार 11 टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। ऐसे में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका होगा।