अफगानिस्तान के स्पिनर अल्लाह गजनफर (Allah Ghazanfar) ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 5 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वो 18 साल की उम्र तक दो बार 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए। गजनफर को IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 4 करोड़ 80 लाख रुपए में खरीदा था।
ऑफ स्पिनर गजनफर, जिनका इंटरनेशनल डेब्यू इस साल मार्च में हुआ था, उन्होंने 11 मैचों में 2 बार 5 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया है। यह पहली बार है जब किसी गेंदबाज ने 19 साल से पहले वनडे में 2 बार 5 विकेट लिए हैं। इस समय गजनफर की उम्र 18 साल 276 दिन है। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 10 ओवर में 33 रन देते हुए 5 विकेट झटके।
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) December 21, 2024
AM Ghazanfar has been on song this morning in Harare as he gets a five-wicket haul in the third and final ODI match against Zimbabwe. #AfghanAtalan | #ZIMvAFG | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/hC0YXHPM0L
आपको बता दे कि नवंबर महीने में गजनफर ने बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में खेले गए वनडे मैच में अपना 5 विकेट चटकाए थे। तब वह 18 साल और 231 दिन की उम्र में वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के 5वें सबसे युवा गेंदबाज बने थे। अब गजनफर ने दूसरी बार ये उपलब्धि अपने नाम करते हुए वनडे क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।