Champions Trophy History: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की चर्चा है इस समय चारों ओर। हर रिकॉर्ड में लिख रहे हैं कि ये चैंपियंस ट्रॉफी का 9वां आयोजन है। इस एक स्टेटमेंट के साथ जुड़ी सबसे मजेदार बात ये है कि पिछले 8 में से हर आयोजन का नाम चैंपियंस ट्रॉफी नहीं था।
सबसे पहले साल यानि कि 1998 में इसे आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी (ICC KnockOut Trophy) के नाम से खेले थे। तब इस क्रिकेट टूर्नामेंट को वनडे फॉर्मेट में खेलना शुरू करने के फैसले के पीछे सोच थी कि ट्रॉफी को गैर-टेस्ट खेलने वाले देशों में क्रिकेट विकास के लिए पैसा जुटाने के लिए खेलेंगे। इसीलिए इसे शुरू में आईसीसी एसोसिएट सदस्य देशों में ही खेले ताकि वहां क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाई जा सके। तब इस टूर्नामेंट की तुलना फुटबॉल में फीफा कन्फेडरेशन कप से की थी। 2002 के टूर्नामेंट के बाद से, अनौपचारिक रोटेशन पॉलिसी के तहत मेजबान बदलते रहे।
तब ये मुद्दा बड़ी चर्चा में रहा था कि आईसीसी को, वर्ल्ड कप के होते हुए, वनडे फॉर्मेट में, वर्ल्ड कप से मिलता-जुलता ही एक और टूर्नामेंट खेलने की क्या जरूरत है? आईसीसी का स्पष्टीकरण बस यही रहा कि इस टूर्नामेंट और वर्ल्ड कप को खेलने के लक्ष्य अलग हैं। तब तक खेले जा चुके 6 वर्ल्ड कप को टकराव देने के इरादे से एक और टूर्नामेंट खेलने वाली बात गलत है। इसीलिए नए टूर्नामेंट का नाम कतई ऐसा नहीं रखा जिसमें वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसी झलक मिले। ये वर्ल्ड कप के मुकाबले छोटा टूर्नामेंट भी रखा।