Advertisement

जब पहली बार खेला गया महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप

1 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पहली बार साल 1973 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैड में खेला गया जिसे इंग्लैंड की महिला टीम ने जीतकर इतिहास लिखा था।  सबसे हैरानी की बात ये थी कि पुरूष वर्ल्ड कप के 2

Advertisement
जब पहली बार खेला गया महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप
जब पहली बार खेला गया महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 01, 2017 • 12:18 AM

1 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पहली बार साल 1973 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैड में खेला गया जिसे इंग्लैंड की महिला टीम ने जीतकर इतिहास लिखा था।  सबसे हैरानी की बात ये थी कि पुरूष वर्ल्ड कप के 2 साल पहले पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 01, 2017 • 12:18 AM

पहली बार महिला वर्ल्ड कप में कुल 7 टीमों ने भाग लिया जिसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया,  न्यूजीलैंड, जमैका, त्रिनिदाद और टोबैगो, इंटरनेशनल इलेवन और यंग इंग्लैंड की टीमें शामिल थी।

Trending

यह टूर्नामेंट रॉबिन राउंड के आधार पर खेला गया था जिसके कारण विजेता का चुनाव सर्वाधिक अंको के प्राप्त करने के आधार पर किया गया। पहले महिला वर्ल्ड कप मे इंग्लैंड की टीम ने कमाल का खेल दिखाकर पूरे टूर्नामेंट में कुल 20 अंक प्राप्त कर पहला महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता पाई तो वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम रही जिन्होंने 17 अंक प्राप्त किए। भारत-पाकिस्तान के बीच जल्द होगा क्रिकेट का महामुकाबला, हुआ तारीख का ऐलान

इंग्लैंड की महिला टीम ने अपने खेले 5 मैचों में 4 में जीत दर्ज की लेकिन लीग मैच में न्यूजीलैंड के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा था। हालांकि यह मैच फाइनल के तौर पर खेला गया था लेकिन अंकों के मामले में इंग्लैंड ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने में सफलता पाई थी जिसके कारण पहले महिला वर्ल्ड कप की विजेता इंग्लैंड की टीम बनी थी।

27 साल पहले क्रिकेट को मिला था " भगवान"

1960 -1970 के दशक में महिला क्रिकेट के प्रसिद्ध प्रमोटर, जैक हेवार्ड जो एक अंग्रेजी व्यापारी थे उन्होंने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन  40000 पाउंड और चांदी के बर्तनों के साथ किया था। साउथ अफ्रीकी टीम को  रंगभेद मतभेद के कारण पहले महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था।

Advertisement

TAGS
Advertisement