1 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पहली बार साल 1973 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप इंग्लैड में खेला गया जिसे इंग्लैंड की महिला टीम ने जीतकर इतिहास लिखा था। सबसे हैरानी की बात ये थी कि पुरूष वर्ल्ड कप के 2 साल पहले पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया।
पहली बार महिला वर्ल्ड कप में कुल 7 टीमों ने भाग लिया जिसमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जमैका, त्रिनिदाद और टोबैगो, इंटरनेशनल इलेवन और यंग इंग्लैंड की टीमें शामिल थी।
यह टूर्नामेंट रॉबिन राउंड के आधार पर खेला गया था जिसके कारण विजेता का चुनाव सर्वाधिक अंको के प्राप्त करने के आधार पर किया गया। पहले महिला वर्ल्ड कप मे इंग्लैंड की टीम ने कमाल का खेल दिखाकर पूरे टूर्नामेंट में कुल 20 अंक प्राप्त कर पहला महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता पाई तो वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम रही जिन्होंने 17 अंक प्राप्त किए। भारत-पाकिस्तान के बीच जल्द होगा क्रिकेट का महामुकाबला, हुआ तारीख का ऐलान