विराट-अनुष्का की 'Love Story', ऐड शूट के दौरान दिल दे बैठे कोहली ! Images (twitter)
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की लव स्टोरी हर एक क्रिकेट फैन्स के लबों पर है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में हुई।
कैसे कोहली ने एक ऐड के दौरान अनुष्का शर्मा के प्यार में गिरफ्तार हो गए।
क्या आपको पता है कि कोहली और अनुष्का के बीच प्यार की शुरुआत कैसे हुई। आपको बता दें कि साल 2013 में कोहली और अनुष्का शर्मा के बीच प्यार की शुरूआत हुई थी। उस दौरान दोनों एक शैम्पू के एड में साथ काम कर रहे थे उसी दौरान दोनों एक दूसरे के काफी करीब आए थे।
दोनों के प्यार एक बार खटास आई लेकिन कोहली और अनुष्का एक बार फिर एक दूसरे के हो गए। जब फैन्स अनुष्का का नाम लेकर सोशल साइट्स पर ट्रोल करते थे तो कोहली ने खुद उन ट्रोलर पर मैसेज कर उन सभी को चुप करा दिया था ।