The only Test cricketer to be hanged till date (Image Source: Google)
क्रिकेट के मैदान पर हमने क्रिकेटरों और उनकी जिंदगी से जुड़ी कई कहानियां सुनी है। कई कहानियां प्रेरणादायक रही है तो कई सीख देकर गई है।
लेकिन आज जिस खिलाड़ी के बारे में हम बात करे रहे हैं उसका कारनामा सुनकर शायद क्रिकेट फैंस चौंक जाए।
वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वेस्टइंडीज की ओर से 6 टेस्ट मैच खेलने वाले लेस्ली हिल्टन है। हालांकि उन्होंने 40 फर्स्ट-क्लास मैच खेले है जिसमें उन्होंने कुल 120 विकेट चटकाने का कारनामा किया है।