आईपीएल के इतिहास में ऐसे कई बड़े नाम आये जिन्होंने अपने काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया। हालांकि कुछ टीमों का बेंच स्ट्रेंथ इतना मजबूत होता है कि किसी एक खिलाड़ी के ना चलने से उनके नतीजों पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। लेकिन आईपीएल के इतिहास में कुछ ऐसी भी टीम है जो बड़े खिलाड़ियों पर टिकी होती है और उनके ना चलने से उन्हें बहुत नुकसान होता है। दिल्ली कैपिटल्स भी उन्हीं टीमों में से एक है जिसकी टीम में कई बार बड़े खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और उन्हें जीत से ज्यादा हार का सामना करना पड़ा ।
1. आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल के इतिहास में दो बार "मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर" का अवॉर्ड जीता है और वह कोलकाता नाईट राइडर्स के सबसे अहम खिलाड़ी है। कोलकाता के तरफ से खेलने से पहले रसेल आईपीएल 2012 और 2013 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। वहां उन्होंने 7 मैच खेला जिसमें 14.5 की औसत से सिर्फ 58 रन ही बना सके। गेंदबाजी में भी उनको सिर्फ एक ही विकेट मिला जहाँ उनकी इकॉनमी 9.96 रही। इसके बाद दिल्ली की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।

