गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बीच में बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर वापस साउथ अफ्रीका लौट गए। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को मीडिया और फैंस को इसकी जानकारी दी लेकिन खिलाड़ी की वापसी की कोई तय तारीख नहीं बताई। आइए जानते हैं कि अगर रबाडा टूर्नामेंट खेलने वापस नहीं आ पाते तो 3 खिलाड़ी जो उनकी जगह ले सकते हैं।
जोशुआ लिटिल
आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। वह पहले भी गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने पिछले सीजन गुजरात के लिए एक मैच खेला था, जिसमें चार विकेट लिए थे। हालांकि उन्होंने आईपीएल के ऊपर पाकिस्तान सीरीज को तरजीह दी और उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 2023 सीज़न में, उन्होंने दस मैच खेले लेकिन बहुत प्रभावी नहीं रहे, उन्होंने 42 की औसत से सिर्फ सात विकेट लिए।