Advertisement

टेस्ट करियर में 51 शतक जमाने के बाद भी सचिन हासिल नहीं कर पाए ये 3 बड़ी उपलब्धि

ये किसी क्रिकेट फैन को बताने की जरूरत नहीं है कि सचिन ने वर्ल्ड क्रिकेट पर अपनी बल्लेबाजी के कितना बड़ा प्रभाव डाला है। दुनिया में शायद ही क्रिकेट का कोई ऐसा मैदान या देश हो जब सचिन ने कोई

Advertisement
Three Things Sachin Tendulkar Never Achieved During His Test Career
Three Things Sachin Tendulkar Never Achieved During His Test Career (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Aug 12, 2021 • 09:50 AM

ये किसी क्रिकेट फैन को बताने की जरूरत नहीं है कि सचिन ने वर्ल्ड क्रिकेट पर अपनी बल्लेबाजी के कितना बड़ा प्रभाव डाला है। दुनिया में शायद ही क्रिकेट का कोई ऐसा मैदान या देश हो जब सचिन ने कोई बड़ा रिकॉर्ड या कारनामा ना किया हो। 24 साल के अपने लंबे टेस्ट करियर में उन्होंने 51 शतक जमाए है जो कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक रिकॉर्ड है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
August 12, 2021 • 09:50 AM

सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन इसके बावजूद ऐसे कुछ खास रिकॉर्ड है जो सचिन की झोली में नहीं है।

Trending

1) एक टेस्ट सीरीज में 500 रन -  सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 74 सीरीज खेली है जिसमें उन्होंने 15,921 रन बनाने का कारनामा किया है। लेकिन सचिन के फैंस को ये जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि उन्होंने इस दौरान एक भी सीरीज में 500 रनों के आंकड़े को नहीं छू पाए हैं। साल 2007-08 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने सबसे ज्यादा 493 रन बनाए हैं।

2) लॉर्ड्स के मैदान पर एक भी शतक नहीं - क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर किसी भी बल्लेबाज का रन बनाना एक बड़ी चीज मानी जाती है और जब वो शतक बना दें तो वो किसी करिश्मे से कम नहीं होता। सचिन तेंदुलकर ने वैसे तो दुनिया के हर क्रिकेट मैदान पर अपनी बल्लेबाजी का कारनामा दिखाया है लेकिन लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सचिन का उच्चतम स्कोर केवल 37 रन है जो सभी क्रिकेट फैंस को थोड़ा दुखी जरूर करेगी। साल 2007 में उन्होंने ये 37 रन बनाए थे।

3) एक सीरीज में दो से ज्यादा शतक नहीं बना पाए - सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट करियर में 51 शतक जमाने का रिकॉर्ड है। लेकिन मास्टर ब्लास्टर ने कभी भी एक टेस्ट सीरीज में दो शतक से ज्यादा नहीं लगाया है। अगर टेस्ट क्रिकेट इतिहास की बात करे तो करीब 20 से भी ज्यादा खिलाड़ियों ने एक टेस्ट सीरीज में 4 शतक से ज्यादा जमाने का कारनामा किया है।
 

Advertisement

Advertisement