IPL player fees (© BCCI)
आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी टी-20 क्रिकेट लीग है। इसमें खिलाड़ियों पर जम के पैसा बरसता है। इस साल इसका 11वा संस्करण ख़त्म हुआ और एक रिपोर्ट आयी है जिसमें यह बताया गया है की बतौर मैच फीस किस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा पैसे मिलें है। आइए उन टॉप-10 खिलाडियों की जिसने आईपीएल के मैच फीस से सबसे ज्यादा कमाई की है। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
महेंद्र सिंह धोनी







इस लिस्ट में नौवें पायेदान पर भारत के रॉबिन उथप्पा मौजूद है। उथप्पा आरसीबी ,पुणे वारियर्स इंडिय के बाद अब कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं। उथप्पा ने आईपीएल से बतौर मैच फीस 65.8 करोड़ रुपये की कमाई की है। 