Suresh Raina (© IANS)
दुनिया के सबसे लोकप्रिय टी-20 क्रिकेट लीग आईपीएल का 12वां सीजन शुरू होने वाला है। साल 2008 में इसकी शुरुआत से लेकर अभी तक इसका रोमांच कम नहीं हुआ हैं और लगभग डेढ़ महीने तक क्रिकेट फैंस इसका लुत्फ उठाते है। टी-20 को बल्लेबाजों का खेल माना जाता हैं ऐसे में आइये आज जानते है आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम को।
सुरेश रैना
भारत के मिडल ऑर्डर के बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम बतौर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। चेन्नई सुपरकिंग्स के इस बल्लेबाज नेआईपीएल में कुल 176 मैचों की 172 पारियों में 35 अर्धशतक तथा 1 शतक सहित कुल 4985 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका औसत 34.37 तथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन है।



