आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
दुनिया के सबसे लोकप्रिय टी-20 क्रिकेट लीग आईपीएल का 12वां सीजन शुरू होने वाला है। साल 2008 में इसकी शुरुआत से लेकर अभी तक इसका रोमांच कम नहीं हुआ हैं और लगभग डेढ़ महीने तक क्रिकेट फैंस इसका लुत्फ उठाते
दुनिया के सबसे लोकप्रिय टी-20 क्रिकेट लीग आईपीएल का 12वां सीजन शुरू होने वाला है। साल 2008 में इसकी शुरुआत से लेकर अभी तक इसका रोमांच कम नहीं हुआ हैं और लगभग डेढ़ महीने तक क्रिकेट फैंस इसका लुत्फ उठाते है। टी-20 को बल्लेबाजों का खेल माना जाता हैं ऐसे में आइये आज जानते है आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के नाम को।
सुरेश रैना
Trending
भारत के मिडल ऑर्डर के बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज सुरेश रैना के नाम बतौर बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। चेन्नई सुपरकिंग्स के इस बल्लेबाज नेआईपीएल में कुल 176 मैचों की 172 पारियों में 35 अर्धशतक तथा 1 शतक सहित कुल 4985 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका औसत 34.37 तथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रन है।
विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में कुल 163 मैच खेले हैं जिसकी 155 पारियों में 4 शतक तथा 34 अर्धशतक सहित कुल 4948 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका औसत 38 तथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रनों का रहा हैं।
रोहित शर्मा
तीसरे नंबर पर भारतीय ओपनर रोहित शर्मा काबिज हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने वाले रोहित ने 173 मैचों की 168 पारियों में कुल 4493 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक तथा 34 अर्धशतक लगाया हैं। आईपीएल में इनका औसत 31.68 तथा इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 109 रनों का रहा हैं।
गौतम गंभीर
पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आईपीएल में आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए कुल 154 मैच खेले हैं। इस दैरान इन्होंने 152 पारियों में 31.00 की औसत से कुल 4217 रन बनाए हैं। आईपीएल में गंभीर के नाम 36 अर्धशतक है तथा इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 रन है।
रॉबिन उथप्पा
भारत के बेहतरीन बल्लेबाज व आईपीएल के इतिहास में सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक रोबिन उथप्पा ने 165 मैचों की 159 पारियों में 28.67 की औसत से कुल 4129 रन बनाए हैं। इस दौरान उथप्पा ने 23 अर्धशतक जमाए है तथा इनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रनों का रहा है।