Top 5 batsmen with Most sixes in ODIs in this decade (IANS)
कोई भी बल्लेबाज जब भी छक्का जड़ता है तो फैंस सबसे ज्यादा रोमांचित होते हैं। आइए जानते है इस दशक में वनडे मैचों में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले टॉप 5 बल्लबाजों के बारे में।
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा इस खास लिस्ट में पहले नबंर पर हैं। रोहित ने इस दशक में वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 233 छक्के मारे हैं। उनके अलावा कोई बल्लेबाज 200 के आंकड़े को नहीं छू पाया।



