भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज, नंबर 1 पर है ये ख (Image Source: Twitter)
Top 5 Bowler With Most Wickets In India Vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच का 77 साल का टेस्ट इतिहास बहुत ही शानदार रहा है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 107 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 45 मैच और भारत ने 32 मैच जीते हैं। 29 मैच ड्रॉ और 1 मैच टाई रहा है।
नाथन लियोन
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड नाथन लियोन के नाम दर्ज हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 27 टेस्ट की 49 पारियों में 121 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 50 रन देकर 8 विकेट रहा है।