ODI में सबसे ज्यादा गेंद डालने वाले टॉप 5 गेंदबाज, एक नाम है चौंकाने वाला (Image Source: AFP)
Most balls bowled in career in ODIs: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में हर गेंद मायने रखती है, कभी विकेट दिला देती है, तो कभी बल्लेबाज की परीक्षा लेती है। 50 ओवर क्रिकेट के इतिहास में कई गेंदबाज ऐसे रहे जो सालों तक मैदान पर डटे रहकर, हज़ारों गेंदें फेंकते हुए, उन्होंने न सिर्फ़ बल्लेबाज़ों की नाक में दम किया,बल्कि धैर्य, फिटनेस और निरंतरता का उदाहरण भी पेश किया ।आइए जानते हैं वनडे क्रिकेट के उन टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने सबसे ज्यादा गेंद डालकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कराया।
मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने वनडे में 341 पारियों में गेंदबाजी की और 18811 गेंद डाली यानी 3135.1 ओवर गेंदबाजी की। बता दें कि वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।