Advertisement

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज

टी-20 के सबसे रोमांचक टूर्नामेंट यानी आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से होने वाली है। वैसे टी-20 बल्लेबाजों का खेल है लेकिन आईपीएल के इतिहास में गेंदबाजों ने भी अपना परचम लहराया हैं। आइये आज जानते है आजतक हुए सभी

Advertisement
Lasith Malinga
Lasith Malinga (© IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 22, 2019 • 12:12 PM

टी-20 के सबसे रोमांचक टूर्नामेंट यानी आईपीएल की शुरुआत 23 मार्च से होने वाली है। वैसे टी-20 बल्लेबाजों का खेल है लेकिन आईपीएल के इतिहास में गेंदबाजों ने भी अपना परचम लहराया हैं। आइये आज जानते है आजतक हुए सभी आईपीएल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाजों के नाम।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 22, 2019 • 12:12 PM

लसिथ मलिंगा

Trending

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड  श्रीलंका के लसिथ मलिंगा के नाम हैं। मलिंगा ने में मुंबई इंडियंस की तरफ से 110 मैचों की 110 पारियों में 19.01 की इकॉनमी से कुल 154 विकेट चटकाए हैं।  इस दौरान मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन देकर 5 विकेट है।

अमित मिश्रा

भारत के लेग स्पिनर  अमित मिश्रा ने आईपीएल में 136 मैचों की 136 पारियों में 7.39 की इकॉनमी से कुल 146 विकेट हासिल किए हैं। आईपीएल में मिश्रा का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट हैं। वर्तमान में मिश्रा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हैं।

पीयूष चावला 

भारत के बेहतरीन लेग स्पिनरों में से एक पीयूष चावला ने आईपीएल में 144 मैचों की 143 पारियों में 7.71 की इकॉनमी रेट से कुल 140 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट रहा हैं। चावला वर्तमान में कोलकाता नाईटराइडर्स की ओर से आईपीएल में खेल रहे हैं।

ड्वेन ब्रावो

चेन्नई सुपर किंग्स के शानदार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल में 122 मैच खेले है जिसकी 119 पारियों में कुल 136 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान ब्रावो का इकॉनमी रेट 8.43 तथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन देकर 4 विकेट रहा है।

हरभजन सिंह

भारत के शानदार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मुंबई इंडियंस की तरफ से 149 मैचों की 146 पारियों में  आईपीएल में कुल 134 विकेट चटकाएं हैं। इस दौरान हरभजन का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन देकर 5 विकेट रहा तथा उनकी इकॉनमी 7.05 रहीं।

Advertisement

Advertisement