top 5 captains with most odi wins in this decade (Google Search)
वनडे क्रिकेट के फैंस के लिए ये दशक शानदार रहा। जहां क्रिकेट के जनक इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीता, वहीं भारत दूसरी औऱ ऑस्ट्रेेलिया पांचवीं बार चैंपियन बना। जिसमें कप्तानों की रणनीति ने बहुत अहम रोल निभाया। आइए जानते हैं इस दशक के सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाले टॉप 5 कप्तानों के बारे में।
महेंद्र सिंह धोनी
इस दशक में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने का रिकॉर्ड भारत के महेंद्र सिंह धोनी के नाम है। जनवरी 2017 में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ चुके धोनी ने इस दशक में 71 वनडे मैचों में जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने भारत को 2011 में वर्ल्ड कप औऱ 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियन बनवाया।



