Advertisement

5 कप्तान जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं, धोनी से आगे हैं 3 दिग्गज

वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में कई कप्तान ऐसे रही हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है और टीम को ट्रॉफी भी जिताई है। आइए जानते हैं

Advertisement
5 कप्तान जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं, धोनी से आगे हैं 3 दिग्गज
5 कप्तान जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं, धोनी से आगे हैं 3 दिग्गज (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 28, 2023 • 05:45 PM

वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेजबानी में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में कई कप्तान ऐसे रही हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है और टीम को ट्रॉफी भी जिताई है। आइए जानते हैं वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले टॉप-5 कप्तानों के बारे में।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 28, 2023 • 05:45 PM

रिकी पोंटिंग

Trending

वनडे वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल कप्तान रहे हैं रिकी पोंटिंग, जिनकी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया ने 2003 और 2007 का वर्ल्ड कप जीता। बतौर कप्तान उन्होंने 29 मैच खेले, जिसमें 26 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते और सिर्फ 2 में हार मिली और 1 बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ। वनडे में उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 92.85 रहा। 

स्टीफन फ्लेमिंग

स्टीफन फ्लेमिंग ने वर्ल्ड कप में 27 मैच में न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी की, जिसमें 16 में जीत मिली और 10 में हार का सामना करना पड़ा, वहीं एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ। फ्लेमिंग की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 61.53 रहा। उनकी कप्तानी में न्यूजीलैंड 1999 और 2007 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। 

क्लाइव लॉयड

वेस्टइंडीज को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले क्लाइव लॉयड इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। लॉयड ने वर्ल्ड कप में 17 मैच में कप्तानी की, जिसमें वेस्टइंडीज ने 15 मैच जीते और 2 में हार का सामना करना पड़ा। लॉयड की कप्तानी में जीत प्रतिशत 88.23 का रहा। उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने जो दो मैच हारे वो दोनों भारत के खिलाफ 1983 वर्ल्ड कप में थे। भारत ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर लॉयड का वर्ल्ड कप जीत की हैट्रिक का सपना तोड़ा था। 

एमएस धोनी

एमएस धोनी ने 17 वर्ल्ड कप मैच में कप्तानी की, जिसमें भारत ने 14 मैच जीते, 2 हारे और एक बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ। उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 85.29 रहा। धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को 2011 में वर्ल्ड कप जिताया और 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। 

इमरान खान

Also Read: Cricket History

इमरान खान ने वर्ल्ड कप में 17 मैच 22 मैच में पाकिस्तान की कप्तानी की, जिसमें 14 में जीत मिली और 8 में हार का मुंह देखना पड़ा। उनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 63.63 रहा। इमरान के नेतृत्व में पाकिस्तान 1983 और 1987 वर्ल्ड कप में लगातार दो बार सेमीफाइनल में पहुंची और 1992 में वर्ल्ड कप पर कब्जा किया।  

Advertisement

Advertisement