IPL में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, तीसरे नंबर पर है एक गेंदबाज
आईपीएल के पिछले 13 सीजन में कई तूफानी और बड़ी पारियों देखने को मिली है। टी-20 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक भी इस टी-20 लीग में ही लगा है और सबसे बड़ी पारी भी खेली गई है। आज हम
आईपीएल के पिछले 13 सीजन में कई तूफानी और बड़ी पारियों देखने को मिली है। टी-20 क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक भी इस टी-20 लीग में ही लगा है और सबसे बड़ी पारी भी खेली गई है। आज हम बात करेंगे आईपीएल के इतिहास में लगे टॉप-5 सबसे तेज अर्धशतकों के बारे में।
केएल राहुल (KL Rahul)
आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल के नाम दर्ज है। राहुल ने 8 अप्रैल 2018 को दिल्ली कैपिटल्स के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए 14 गेंदों में अर्धशतक ठोका था। 51 रनों की पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जड़े थे।
Trending
यूसुफ पठान (Yusuf Pathan)
विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर यूसूफ पठान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए 24 मई 2014 को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। पठान ने 72 रनों की पारी के दौरान 7 छक्के और 5 चौके जड़े थे।