India-England टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, करुण नायर हैं भारत के नंबर 1 (Image Source: AFP)
India vs England Test Records: 20 जून से हेंडिग्ले में भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की शुरूआत होगी। दोनों ही टीमों का टेस्ट इतिहास बहुत ही शानदार रहा है, भारत ने इस फॉर्मेट में अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 1932 में खेला था। आइए जानते हैं भारत-इंग्लैंड टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज।
ग्रामह गूच- 333 रन
भारत इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ग्राहम गूच के नाम दर्ज है। गूच ने जुलाई 1990 में भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में हुए मुकाबले में 485 गेंदों में 333 रन की पारी खेली थी, इस दौरान उनके बल्ले से 43 चौके और 4 छक्के आए थे।