भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 15 सितंबर से धर्मशाला में होगा। दोनों ही टीमों के बीच आज तक 14 टी20 मुक़ाबलें खेले गए है जिसमें से भारत ने 8 मैच जीते है साउथ
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 15 सितंबर से धर्मशाला में होगा। दोनों ही टीमों के बीच आज तक 14 टी20 मुक़ाबलें खेले गए है जिसमें से भारत ने 8 मैच जीते है साउथ अफ्रीका ने 5 मैच तो वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है। आइये ऐसे में आज हम जानते है दोनों ही टीमों के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के नाम।
रविचंद्रन अश्विन
Trending
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन के नाम है। अश्विन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों में 6.87 की इकॉनमी से कुल 10 विकेट हासिल किए है। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 22 रन देकर 3 विकेट रहा है।
भुवनेश्वर कुमार
भारत के शानदार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों में 7.28 की इकॉनमी से कुल 8 विकेट चटकाए है। इस दौरान इनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन देकर 5 विकेट रहा है।