Cricket Image for 5 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन,धोन (Image Source: Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम 13 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। दोनों देशों के बीच कुल अब तक 159 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 91 और श्रीलंका ने 56 मुकाबले जीते हैं, इसके अलावा 11 मैच बेनतीजा और 1 टाई रहा है। आज हम आपको बताएंगे श्रीलंका के खिलाफ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में।
सचिन तेंदुलकर
श्रीलंका के खिलाफ वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ 84 मैचों की 80 पारियों में 43.84 की औसत से 3113 रन बनाए। जिसमें 8 शतक और 17 अर्धशतक शामिल थे,उनका बेस्ट स्कोर 138 रन रहा।


पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए 53 वनडे मैचों की 48 पारियों में 50.94 की औसत से 1834 रन बनाए हैं। अजहर ने इस दौरान 3 शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 111 रन रहा है।