Advertisement

भारत के तरफ से एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 337 रन से एतिहासिक टेस्ट जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया। रनों के हिसाब से भारत का किसी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। पूरे टूर्नामेंट में जिस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी

Advertisement
भारत के तरफ से एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबा
भारत के तरफ से एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 07, 2015 • 09:30 PM

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 337 रन से एतिहासिक टेस्ट जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया। रनों के हिसाब से भारत का किसी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत है। पूरे टूर्नामेंट में जिस गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से टेस्ट सीरीज का समीकरण बदलकर रख दिया वो गेंदबाज और कोई नहीं भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे सफलतम गेंदबाज बनकर उभरे। अश्विन ने कुल 31 विकेट अपने नाम किए औऱ साथ ही 5 बार टेस्ट क्रिकेट करियर में  5वीं बार “मैन ऑफ द सीरीज” के खिताब से नवाजे गए। इस हैरान भरे परफॉर्मेंस के बाद आइए बात टॉप 5 भारतीय गेंदबाजों के बारे मे जिन्होंने 1 कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट बटोरे हैं। इन नामों में अब अश्विन भी शामिल हो गए हैं क्योंकि अश्विन ने अब तक 2015 में 9 टेस्ट मैच खेलकर 62 विकेट चटक लिए हैं। लेकिन इसके पहले भारत के महान गेंदबाजों ने भी कई बार वर्ल्ड क्रिकेट को अचंभा करने का काम किया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 07, 2015 • 09:30 PM

कपिल देव – साल 1983 में कपिल देव ने भारत के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट झटकने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। 1983 में कपिल देव ने 18 टेस्ट मैच खेलकर 75 विकेट चटकाए थे। जो आजतक भारत के गेंदबाजों के लिए रिकॉर्ड है। कपिल देव ने एक टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा 5 दफा किया था तो वहीं एक टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट झटकने का कारनामा 1 बार किया था।

Trending

बेस्ट परफॉर्मेंस: 9/83 ( एक पारी में), 10/135 (एक टेस्ट)

2.कपिल देव: भारत के महान ऑलराउंडर में एक कपिल देव ने साल 1979 में भी भारत के तरफ से सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का कमाल किया था। उस साल कपिल देव ने 18 टेस्ट मैच खेलकर 74 विकेट अपने नाम किए थे। एक पारी में 6 बार 5 विकेट अपने झोली में डाले थे।

बेस्ट परफॉर्मेंस: 6/63 ( एक पारी में), 9/121 (एक टेस्ट)

3.अनिल कुंबले : भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज कुंबले ने साल 2004 में भारत के लिए एक साल में सर्वाधिक विकेट झटककर शानदार खेल दिखाया था. साल 2004 में कुंबले में केवल 12 टेस्ट मैच खेलकर 74 विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे. इसके साथ – साथ उन्होंने एक पारी में 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम 6 बार किया था तो वहीं एक टेस्ट मैच में कुल 10 या उससे ज्यादा विकेट लेने का काम 2 दफा अंजाम दिए थे।

बेस्ट परफॉर्मेंस: 8/141 (एक पारी में), 13/181 (एक टेस्ट)


टेस्ट क्रिकेट में यदि एक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड के बारे में बात किया जाए तो ऑस्ट्रेलिया के जादूयी लेग स्पिनर शेन वार्न हैं जिन्होंने साल 2005 में 15 टेस्ट मैच खेलकर कुल 96 विकेट लिए थे। उस दौरान वार्न ने 6 बार 5 विकेट एक पारी में निकाले थे तो वहीं 2 दफा 10 या उससे ज्यादा विकेट एक टेस्ट मैच में झटकने का रिकॉर्ड बनाया था। वार्न के बाद एक और दिग्गज स्पिनर श्रीलंका मुथ्थैया मुरलीधरन हैं जिन्होंने साल 2006 में कुल 11 टेस्ट मैच खेलकर 90 विकेट चटकाए थे। इतना ही नहीं मुथ्थैया मुरलीधरन एक टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट 5 बार ले चुके हैं जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

4. हरभजन सिंह : भारत के एक और स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के करियर में 2002 का साल बेहद ही कामयाब रहा था। उस दौरान भज्जी ने कुल 13 टेस्ट मैच खेलकर 63 बल्लेबाजों को अपने चपेट में लिए थे। 5 विकेट एक पारी में लेने का कारनामा भज्जी ने 5 दफा किया तो इसके अलावा हरभजन सिंह 2008 में भी भारत के तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।

बेस्ट परफॉर्मेंस: 7/48 (एक पारी में), 8/85 (एक टेस्ट)

साल 2008 में हरभजन सिंह ने 13 टेस्ट मैच में 63 विकेट अर्जित किए थे।

5.रविचंद्रन अश्विन: 2015 में अश्विन ने अबतक केवल 9 टेस्ट मैच खेलकर 62 विकेट झटक लिए हैं। दुर्भाग्य से फिरोजशाह में खेला गया टेस्ट इस साल का भारत का अंतिम टेस्ट मैच था जिसके कारण अश्विन हरभजन के 63 विकेट के रिकॉर्ड पर पहुंचने से चुक गए। लेकिन 2015 में अश्विन ने जो कमाल किया है वो बेहद ही असाधारण है। अश्विन ने 7 दफा एक टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लिए हैं जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास सिर्फ 6 बार हुआ है। अश्विन एक टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने में 2 बार सफल हुए।

बेस्ट परफॉर्मेंस: 7/66 (एक पारी में), 12/98 (एक टेस्ट)

वैसे, श्रीलंका के मुरलीधरन एक टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट 9 बार ले चुके हैं जो टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के द्वारा किया गया सबसे लाजबाव गेंदबाजी परफॉर्मेंस है।

6. हरभजन सिंह: साल 2001 में एक एक बार हरभजन सिंह की गेंदबाजी का जलवा चला था और उन्होंने उस साल 12 टेस्ट मैच खेलकर 60 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बनाया था। 6 बार एक पारी में 5 विकेट तो 2 बार 10 विकेट एक टेस्ट मैच में लेने का गजब का परफॉर्मेंस किया था। इस लिहाज से हरभजन सिंह 3 दफा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने का एतिहासिक कारनामा रच चुके हैं।

बेस्ट परफॉर्मेंस: 8/84 (एक पारी में), 15/217 (एक टेस्ट)

Advertisement

TAGS
Advertisement