Top 5 Most Expensive Player In IPL 2024 Auction Mitchell Starc Creates History (Image Source: Google)
Top 5 Most Expensive Player In IPL 2024: दुबई में आईपीएल 2024 के ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा। इस मिनी ऑक्शन में आईपीएल ऑक्शन इतिहास के कई रिकॉर्ड टूटे और पहली बार टीमों ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 20 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार किया। आइए जानते हैं आईपीएल 2024 के ऑक्शन में बिकने वाले 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में।
मिचेल स्टार्क
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा और इसके साथ ही वह आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। स्टार्क का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। बता दें कि स्टार्क ने साल 2015 से आईपीएल नहीं खेला है।