इंटरनेशनल क्रिकेट के टॉप 5 ऐसे कप्तान जो रहे सबसे ज्यादा सफल, जानिए Images (google search)
क्रिकेट के खेल में हम हमेशा बल्लेबाजों और गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की तारीफ करते है मगर जो शख्स एक टीम को सफल बनाता है वह होता है उसका कप्तान। एक टीम को कामयाबियों के शिखर पर ले जाने का काम कप्तान का ही होता है।
आइये जानते है वर्ल्ड क्रिकेट के उन टॉप-5 कप्तानों के नाम जिन्होंने अपने कप्तानी से अपने टीम को सफलता दिलाने में अहम भूमिका निभाई।



