इंटरनेशनल क्रिकेट में जीत में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर हैं काफी पीछे (Image Source: Twitter)
Top 5 Player With Most Hundreds In A Winning Cause: क्रिकेट में जब भी कोई बल्लेबाज शतक लगाता है तो उम्मीद करता है उसका योगदान टीम की जीत में आए। लेकिन कभी टीम हारती भी तो कभी ड्रॉ हो जाता है, वहीं अगर टीम जीत जाए तो बल्लेबाज की खुशी दोगुनी हो जाती है। आइए जानते हैं इंटरनेशनल क्रिकेट में जीत में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में।
विराट कोहली
इंटरनेशनल क्रिकेट में जीत में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज है। कोहली ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट को मिलाकर अभी 82 शतक जड़े हैं, जिसमें उनके 58 शतक जीत में आए हैं। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।