Cricket Image for IPL Special: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल में जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के, टॉप पर मौज (Chris Gayle)
Top 5 Players who hit Most 6s in IPL History: आईपीएल का 16वां सीज़न 31 मार्च से शुरू होने वाला है। दुनिया की सबसे बड़ी कैश रिच लीग में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी रंग भरते नज़र आएंगे। लेकिन इससे पहले आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन 5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने अब तक आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में सिर्फ 2 भारतीय शामिल हैं।
5. कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard): कैरेबियाई स्टार बल्लेबाज़ कीरोन पोलार्ड दुनिया के सबसे बड़े पावरहिटर में से एक हैं। आईपीएल में भी उन्होंने कई बड़े-बडे़ छक्के लगाए। पोलार्ड के नाम कैश रिच लीग के 189 मुकाबलों में कुल 223 छक्के मारने का रिकॉर्ड है। हालांकि अब पोलार्ड आईपीएल से रिटायरमेंट ले चुके हैं और ऐसे में विराट उन्हें छक्के मारने के मामले में पीछे छोड़ सकते हैं।

