आईपीएल 2019 में सबसे ज्यादा रन मारनें वाले टॉप 5 बल्लेबाज,लिस्ट में 2 भारतीय
मुंबई इंडियंस ने रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में बाजी पलट एक रन से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का...
मुंबई इंडियंस ने रविवार को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए फाइनल में अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी ओवर में बाजी पलट एक रन से हरा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया। इस सीजन में बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे। आइए जानते हैं आईपीएल 2019 में कौन रहे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज।
1.डेविड वॉर्नर
Trending
बॉल टेम्पिरिंग विवाद के कारण लगे प्रतिबंध के चलते बीते साल आईपीएल से बाहर रहे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के 12वें सीजन में दमदार वापसी की और लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। सबसे ज्यादा रन बनाने के कारण औरेंज कप के हकदार रहे। वॉर्नर ने इस सीजन 12 मैच खेले और 69.20 की औसत से 692 रन बनाए। इसमें एक शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा। वॉर्नर ने इस सीजन तीन मैच कम खेले क्योंकि वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनने के लिए उन्हें बीच में से स्वदेश लौटना पड़ा।
2. केएल राहुल
दूसरे स्थान पर किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल रहे। राहुल ने 14 मैचों में 53.90 की औसत से एक शतक और छह अर्धशतक के दम पर 593 रन बनाए। राहुल का इस सीजन सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 100 रहा।