Highest Totals in World Cup History: आगामी विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे भी, लेकिन इससे पहले आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन टॉप-5 टीमों के नाम जिन्होंने वर्ल्ड कप के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाए। इस लिस्ट में भारत दूसरे नंबर पर मौजूद है।
5. श्रीलंका (Sri Lanka)- साल 1996, श्रीलंका और केन्या की टीम वर्ल्ड कप के मुकाबले में आमने-सामने थी। इस मैच में श्रीलंका के बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगा दिया था। लंकाई टीम ने 50 ओवर में केन्या के गेंदबाजों की खूब कुटाई की और स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 398 रन टांग दिये थे। श्रीलंका के लिए अरविंदा डी सिल्वा (145), अर्जुन रणतुंगा (75), असंका गुरुसिन्हा (84) ने शानदार पारी खेली थी।
4. साउथ अफ्रीका (South Africa)- साउथ अफ्रीका की टीम ने भले ही अब तक वर्ल्ड कप ना जीता हो, लेकिन यह टीम कभी भी कमजोर नजर नहीं आई है। साल 2015 के वर्ल्ड कप में दुनिया ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों की काबिलियत को एक बार फिर देखा था। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 408 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। कप्तान एबी डी विलियर्स ने इस मैच में 66 गेंदों पर तूफानी अंदाज में नाबाद रहकर 162 रन ठोके थे।