कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते हमें 2020 में ज्यादा क्रिकेट देखने को नहीं मिली, लेकिन जितनी भी क्रिकेट हुई, उसने क्रिकेट फैंस का खूब मनोरंजन किया। 2020 कुछ खिलाड़ियों के लिए बेहद खराब रहा, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐेसे भी थे जिन्होंने अपने बल्ले से इस साल खूब रन बरसाए। तो आइए जानते हैं की वो कौन से टॉप पांच बल्लेबाज हैं जिन्होंने साल 2020 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि, अगर इस लिस्ट पर आप नजर डालेंगे, तो आपको ज्यादातर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ही नजर आएंगे।
5. के एल राहुल
2020 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में के एल राहुल पांचवें नंबर पर हैं और वो इस लिस्ट में इकलौते भारतीय भी हैं। राहुल ने 2020 में कुल 9 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 55.37 की औसत से 443 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस स्टाइलिश बल्लेबाज ने इस दौरान एक शतक भी लगाया है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रहा है। ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि राहुल अपना शानदार फॉर्म आने वाले साल में भी जारी रखें और टीम इंडिया को जीत दिलाते रहें।