ये हैं आईपीएल के इतिहास के सबसे बड़े कंट्रोवर्सी, जिसने क्रिकेट को किया शर्म ()
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दसवें सीजन का आगाज 5 अप्रैल से होगा। दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल जितना अपनी चकाचौंध के लिए जाना जाता है औऱ उतना ही विवादों को लिए भी जाना जाता है। 2008 में आईपीएल के पहले सीजन से विवाद इसके साथ साथ चलते रहे हैं। हम आपको बतातें हैं आईपीएल के 5 सबसे बड़े विवादों के बारे में।
बेंगलुरु टेस्ट से पहले रोहित शर्मा जुड़े टीम इंडिया के साथ: BREAKING
भज्जी का 3 करोड़ का थप्पड़►




