Number of teams participated in IPL (Image Source: Google)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की शुरुआत 2008 में हुई थी, जहां कुल 8 टीमें थी। इन टीमों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली डेयरडेविल्स (DD),किंग्स XI पंजाब (KXIP),डेक्कन चार्जर्स (DC),राजस्थान रॉयल्स (RR), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का नाम शामिल था।
इसके बाद आईपीएल 2011 में लीग में दो और टीमों को जोड़ा गया - पुणे वारियर्स इंडिया और कोच्चि टस्कर्स केरला। हालांकि, केरल केवल एक सीजन के लिए आईपीएल का हिस्सा थी और 2011 के सत्र के अंत के वो लीग से दूर हो गई।
2013 के सीजन के शुरू होने से पहले, सनराइजर्स हैदराबाद नाम की एक और हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइजी इस आईपीएल लीग का हिस्सा बनी। साल 2012 में डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद की टीम हमेशा के लिए आईपीएल से बाहर हो गई।